ENG V IND 2018 : विराट कोहली ने ओली पोप काे सलाह देते हुए कहा कि खेल का आनद ले, लेकिन 'रन न बनाये'

विराट कोहली | getty

गुरुवार (9 अगस्त) से भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा, जिसके लिए लॉर्ड्स की तैयारियां पूरी हो गई हैं |

दोनों ही टीमें बर्मिंघम के बाद एक बार फिर से दूसरे टेस्‍ट के लिए मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेगी | इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने एक दिन पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि इस मैच से अपना डेब्‍यू कर रहे 20 वर्षीय ओली पोप नंबर चार पर बल्‍लेबाजी करेंगे |

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय कप्‍तान विराट कोहली से भी ओली पोप के डेब्‍यू के बारे में सवाल किये गए थे | जिस पर विराट ने कहा हैं कि, “अच्‍छी बात ये है कि एक युवा खिलाड़ी अपने करियर का डेब्‍यू करने जा रहा है | हम इस युवा खिलाड़ी के लिए बहुत खुश हैं | मैं इस युवा खिलाड़ी काे बस इतना ही कहूंगा कि वो बस क्रिकेट का आनद ले, भारत के खिलाफ बहुत ज्‍यादा रन  न बनाये |"

"लेकिन ईमानदारी से, मैंने उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा है कि वह चीजों के बारे में कैसे जाते है, लेकिन मुझे यकीन है कि अगर वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए चुने जाते है तो उन्हें बहुत अच्छा होना चाहिए |"

कोहली ने आगे कहा कि, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि विरोधी टीम में कौन बल्‍लेबाजी करने आएगा | हमें बस इतना पता है कि अगर हमें इस मैच में जीतना है, तो सामने वाली टीम के 20 विकेट हासिल करने होंगे | दो परियो में ओली पोप को दो बार आउट करना होगा |"

 
 

By Pooja Soni - 09 Aug, 2018

    Share Via