बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से भी हो सकते हैं बाहर

 बेन स्टोक्स | getty

पिछले साल 25 सितम्बर को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स हेल्स और कुछ अन्य साथियों के साथ एक पब में पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए पाया गया था |

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हुआ था | इस पूरी घटना के दौरान इंग्लैंड के एक आम नागरिक की आँख बुरी तरह से चोटिल हो गई थी | जिसके बाद से यह मामला लंदन की एक अदालत में चल रहा है |

ये मुकदमा सोमवार 6 अगस्त को शुरू हुआ, जिसके चलते बेन 9 अगस्त से भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे | भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी | स्टोक्स की जगह दूसरे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है |

लेकिन सोमवार को न्यायाधीश पीटर ब्लेयर क्यूसी ने ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में कहा हैं कि उन्हें ‘अगले सप्ताह के मध्य तक’ तक बेन स्टोक्स के इस मामले में अदालत चलने की उम्मीद हैं | जिसके बाद डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 18 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएहा | सुनवाई के चलते स्टोक्स इस मैच से भी बाहर हो सकते है | इंग्लैंड चाहेगा की स्टोक्स तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करे, लेकिन तीसरे टेस्ट में स्टोक्स के शामिल होने की उम्मीदे बहुत ही कम है |

सोमवार को स्टोक्स बिस्‍टल की अदालत में पेश हुए थे | जहाँ नाइट क्‍लब में झगड़े से जुड़े उनके मामले की सुनवाई हुई थी | सरकारी वकील ने अदालत काे बताया हैं कि नाइट क्‍लब में स्‍टोक्‍स ने खुद पर से पूरी तरह से अपना आपा खो दिया था, जिसके कारण वे झगड़ा करने लगे थे | पिछले साल 25 सितंबर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के कुछ घंटों बाद ही स्टोक्स और दो अन्य व्यक्तियों पर झगड़ा करने का आरोप लगाया गया था |

 

 
 

By Pooja Soni - 07 Aug, 2018

    Share Via