वीरेंद्र सहवाग ने नेपाल को अपनी पहली ऐतिहासिक वनडे जीत के लिए दी बधाई

twitter

बहुत ही रोमांचित मुकाबले में नेपाल ने नीदरलैंडस को 1 रन से मात देते हुए दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली हैं |

217 रनो के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम 215 रन ही बना पाई | वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में नेपाल की ये पहली जीत है | इससे पहले नेपाल को अपने डेब्‍यू वनडे में नीदरलैंडस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था | नीदरलैंडस की तरफ से वेस्‍ले बर्रेसी ने सबसे ज्यादा 71 रनो की पारी खेली, जबकि डेनियल ने 39 रनो का योगदान दिया था |

वही नेपाल की तरफ से संदीप लामिछने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये, जबकि ललित भंडारी ने दो विकेट लिए | इसके पहले नेपाल ने सोमपाल कामी (61) और कप्‍तान पारस खडका (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 48.5 ओवर में 216 रनो का स्कोर खड़ा किया था | लेकिन मेहमान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 88 रनो के कुल स्कोर पर ही उनकी आधी टीम को मैदान के बाहर का रास्ता देखना पड़ा |

नेपाल के कप्‍तान पारस खडका ने अपनी शानदार पारी को 69 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्‍के लगाते हुए पूरा किया | वहीं सोमपाल ने 46 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए | इसके अलावा सुबास और दीपेंद्र सिंह ने 19-19 रनो की पारी खेली |

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नेपाल को अपनी पहली ऐतिहासिक वनडे जीत के लिए बधाई दी | पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने नेपाल टीम को अपनी यादगार वनडे जीत के लिए ट्विटर पर अपने ही अंदाज़ में बधाई दी और साथ ही ये भी स्वीकार किया कि वे भविष्य में कई और खेल जीतेंगे | उन्होंने डेब्यू करने वाली टीम के लिए 50 ओवरों के प्रारूप में समृद्ध भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ भाग्य की कामना भी की |

 

 
 

By Pooja Soni - 04 Aug, 2018

    Share Via