विराट कोहली से मिलने की विजय माल्‍या की मांग को भारत सरकार ने किया ख़ारिज

 विराट कोहली | getty

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम चाैथी पारी में बल्‍लेबाजी कर रही है | 

टीम इंडिया 84 के स्‍कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा चुकी हैं | जिसके बाद उन्हें जीत के लिए 109 रनों की जरुरत हैं | कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर बने हुए हैं | बल्‍लेबाजी में कोहली के अलावा अब दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ही बचे हैं |

टीम इंडिया इस समय इंग्‍लैंड में ही है और भारत का भगोड़ा व्‍यवसायी विजय माल्‍या भी इस वक्‍त लंदन में ही शरण लिए हुआ हैं | खबरों के अनुसार विजय माल्‍या ने कप्‍तान विराट कोहली से मिलने की अपनी इच्‍छा जताई है |

विराट आईपीएल में माल्‍या की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही सभी 11 सीजन में खेले हैं | बैंकों से लिए 9 हजार करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में ही माल्‍या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इंग्‍लैंड में रह रहे हैं | उन्होंने आरसीबी के चेयरमैन पद से भी इस्‍तीफा दे दिया हैं |

माल्‍या ने विराट से मिलने के लिए समय की मांग की हैं | Businesstoday.in की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के माल्‍या को लेकर वर्त्तमान रुख को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने दोनों के बीच मीटिंग से साफ़ मना कर दिया हैं | विराट से मिलने के लिए माल्‍या की तरफ से कई बार अनुरोध किया गया हैं | केंद्र सरकार की तरफ से भी माल्‍या और विराट कोहली की मीटिंग से मना कर दिया गया हैं |

भारत सरकार इस समय माल्‍या को इंग्‍लैंड के प्रशासन व अदालत की मदद से भारत लाने का प्रयास कर रही है | हाल ही में लंदन की कोर्ट ने भारत सरकर से आर्थर रोड जेल की तस्वीरें दिखाने के लिए कहा था | क्योकि सरकार ने इसी जेल में माल्‍या को रखने की बात लंदन की अदालत के सामने कही थी | लंदन की अदालत यह सुनिश्चित करना चाहती है, कि भारत में विजय माल्‍या के मानवाधिकारों का उल्‍लंघन न हो |

 
 

By Pooja Soni - 04 Aug, 2018

    Share Via