ENG V IND 2018 : एक और शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किये 1000 रन

विराट कोहली | Getty

कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करनेवाले 13वें भारतीय बल्लेबाज़ बनने की एक और उपलब्धि को अपने नाम कर लिया हैं |

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ 2535 बनाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं | तेंदुलकर ने 51.73 की औसत से इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक और 13 अर्धशतक लगते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था|

इस सूची में अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं- सुनील गावस्कर (2483), राहुल द्रविड़ (1950), गुंडप्पा विश्वनाथ (1880), दिलीप वेंगसरकर (1598), कपिल देव (1355), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1278), विजय मांजरेकर (1181), एमएस धोनी (1157), फरोक इंजीनियर (1113), चेतेश्वर पुजारा (1061) और रवि शास्त्री (1026) हैं |  

कोहली ने 14 मैचों की 26 टेस्ट पारियों में 3 शतकों की मदद से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं,  जिनमें से 9 मैच घरेलू मैदान पर और 5 विदेशो में खेले गए हैं | भारतीय कप्तान ने घरेलु परिस्थितियों में 70.25 की औसत से 843 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं | एडबस्टन में टेस्ट मैच से पहले, इंग्लैंड में कोहली के आंकड़े कुछ नहीं रहे हैं |

हालांकि, पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट से पहले कोहली ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह इंग्लैंड में खुद को साबित करने के लिए किसी भी तरह की मानसिकता के साथ नहीं आये हैं | 

पीटीआई से बात करते हुए विराट ने कहा था कि, "मुझे सबसे ज्यादा आश्वस्त और सबसे स्पष्ट मानसिक रूप से होने कि जरुरत हैं, जो मैं हो सकता हूं और ऐसा तब होता है जब मैं केवल उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं जो मुझे करने की ज़रूरत है | बहुत ही जल्द, मैं अपने 10 साल पूरेकरने जा रहा हूँ | मैंने 10 साल पहले नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर के इस मुकाम पर रहूँगा |"

 
 

By Pooja Soni - 03 Aug, 2018

    Share Via