ENG V IND 2018 : वीवीएस लक्ष्मण केएल राहुल और शिखर धवन के शॉट चयन से हैं नाखुश

केएल राहुल | getty

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं थी |

इस मुकाबले में शीर्ष क्रम बुरी तरह से असफल होते हुए नज़र आया | लगातार फ्लॉप चल रहे शिखर धवन पहले टेस्ट में भी रन बनाने में नाकाम रहे | टीम इंडिया ने पहली पारी में 100 रनो पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे | सलमो बल्लेबाज़ों शिखर धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए  50 रनो की अच्छी सांझेदारी की |

लेकिन इसी के बाद भारत को पहला झटका लगा और धवन अपना विकेट गवा बैठे | इसके बाद तो एक-एक करके भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए | सैम करन ने 9 रनों के अंदर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिरा डाले | जिसमे मुरली विजय 20, शिखर धवन 26 और केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर ही मैदान से बाहर हो गए |

जिसे देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण काफी निराश हैं कि सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की, लेकिन सभी कड़ी मेहनत के बाद इसका बचाव करने में नाकाम रहे | वह विशेष रूप से केएल राहुल से काफी नाखुश नज़र आये |

ESPNcricinfo से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि, "जिस नींव को रखा गया था, उसका इंग्लैंड में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में बचाव करने में नाकाम रहे या फिर नई गेंद के साथ खेलना मुश्किल था जैसा कि उन्होंने किया | लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्होंने अपने विकेट गंवा दिए और शॉट चयन के साथ विशेष रूप से केएल राहुल और शिखर धवन ने बहुत निराश किया |"

 
 

By Pooja Soni - 03 Aug, 2018

    Share Via