ENGvIND 2018: आज से शुरू होने जा रही है टेस्ट सीरीज़, भारत के खिलाफ अपना 1000वां टेस्ट खेलेगा इंग्लैंड

विराट कोहली और दिनेश कार्तिक| Twitter

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इंग्लैंड का यह 1000वां टेस्ट मैच है और वह यह ‍करिश्मा करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के जश्न में खलल डालना चाहेगी।

भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह 6 टेस्ट मैचों में से 5 मैच हारा जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। भारत को इंग्लैंड की धरती पर पिछली दो सीरीज में हार मिली थी और विराट अपने नेतृत्व में भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीत दिलाने वाले चौथे कप्तान बनने के इरादे से मोर्चा संभालेंगे।

भारत ने अंतिम बार यहां राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में सीरीज जीती थी। 2011 में उसे 0-4 से और 2014 में 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। भारत ने 2007 में जब यहां सीरीज जीती थी तब ‍विकेटकीपर दिनेश कार्तिक टीम में शामिल थे।

विराट के सामने सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग इलेवन को चुनने की रहेगी। मुरली विजय का खेलना तय है। शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा फॉर्म में नहीं है, लेकिन इन्हें मौका मिलने के संकेत मिले हैं। केएल राहुल अच्छी लय में है और उन्हें यदि मौका मिला तो अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठना पड़ सकता है।

टीमें -

इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक, किटोन जैनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम कुरैन, आदिल रशीद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

 
 

By Akshit vedyan - 01 Aug, 2018

    Share Via