ENG v IND 2018: सुनील गावस्कर के अनुसार रविचंद्रन अश्विन को खिलाने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई रहेगी

 रविचंद्रन अश्विन | getty

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना हैं कि कुलदीप यादव टीम में अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं, लेकिन जहां तक ​​बल्लेबाजी में गहराई का सवाल हैं, तो रविचंद्रन अश्विन को भी खिलाया जा सकता हैं |

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा हैं कि, "ब्रिटेन के ज्यादातर हिस्सों का मौसम पिछले महीने से भारत के जैसा ज्यादा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश की वजह से ये बदला है | अगर मौसम ऐसा ही रहा, तो नई गेंद के साथ गेंदबाज खेल का मजा लेंगे, क्योंकि गेंद ज्यादा हरकत करेगी और वो लंबे स्पेल करा सकते हैं |"

जुलाई में खेली गई वनडे और T20 आई श्रृंखला में कुलदीप यादव ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था | जिसकी बदौलत ही उन्हें एडगस्टन में 1 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच के लिए चुना गया हैं | लेकिन सवाल ये हैं कि उनकी मौजूदगी भारत के नियमित टेस्ट स्पिनरों, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भागीदारी में शामिल है या नहीं | 

गावस्कर ने कहा हैं कि, "टीम इंडिया का थिंक टैंक पहले टेस्ट मैच के लिए टीम संयोजन निश्चित करने में काफी परेशान हो रहा होगा, क्योंकि ये ऐसा मैच होगा, जो पूरी सीरीज की लय को तय करेगा | उनके दो गेंदबाजों अश्विन और हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट शतक हैं, जो कि उनके लिए फायदे की बात है | इसकी वजह से वे पांच बल्लेबाजों के साथ भी खेल सकते हैं, तो इससे उनकी बल्लेबाजी में गहराई रहेगी |"

"दिनेश कार्तिक भी टीम में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट शतक है | अगर कार्तिक 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और अश्विन, पांड्या उसके बाद खेलते हैं तो वो कुलदीप यादव को भी बतौर दूसरा स्पिनर खिलाया जा सकता हैं | लेकिन ये सब कुछ मैच की सुबह पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा |"
 

 
 

By Pooja Soni - 31 Jul, 2018

    Share Via