ENG V IND 2018 : दिलीप वेंगसरकर ने पहले टेस्ट के लिए अन्य स्पिनरों के मुक़ाबले कुलदीप यादव को चुना

कुलदीप यादव | getty

बुधवार (1 अगस्त) से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर दिग्गजों के बीच  गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है |

सभी दिग्गज बर्मिंघम टेस्ट के लिए कप्तान कोहली की प्लेइंग इलेवन की मुश्किल को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं | इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने पहले टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का चयन किया हैं | साथ ही उनका मानना हैं की वर्तमान में टीम इंडिया बहुत ही मज़बूत हैं |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए वेंगसरकर ने भारतीय टीम की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा हैं कि, "मुझे इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं, कि ये टीम जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी | मैं जानता हूं कि इस टीम में बहुत क्षमता हैं और बेहतर करने का दम भी रखती है |"

कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा हैं कि, ”इस बार मुझे इंग्लैंड में कोहली के बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है | जो कुछ भी पिछली बार हुआ, वो सब चार साल पुरानी बात है | तब से लेकर अब तक वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं | वे बहुत ही खूबसूरत बल्ल्लेबाजी कर रहे हैं | निश्चित ही, हमें उनसे और बाकी बल्लेबाजों से भी बहुत उम्मीदे हैं |"  

स्पिनर के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि, ”मैं कुलदीप यादव का चयन करना चाहूँगा | इंग्लिश बल्लेबाज कलाई के स्पिनर के खिलाफ खेलने में बहुत ही असहज हैं | वे उसके खिलाफ खेलने से घबराते हैं और निश्चित रूप से ही भारत को इसका फायदा उठाना चाहिए | साथ ही हमे ये भी देखना होगा कि हमे एक और स्पिनर को खिलाना हैं कि नहीं | मैं रिषभ पंत को टीम में शामिल करना  चाहूंगा | पंत के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है, इसलिए वे काफी अहम साबित हो सकते हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 31 Jul, 2018

    Share Via