दीपक चहर ने एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया

दीपक चहर | getty

25 साल की उम्र में दीपक चहर का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा चल रहा हैं |

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चहर ने स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए बताया हैं कि वे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते है |

दीपक ने बताया हैं कि, "जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो किसी अन्य युवा की तरह मैं भी सचिन को अपना आदर्श मानता था | सचिन पाजी को देखने के बाद ही मैंने खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया | आज भी वे मेरे लिए प्रेरणा हैं |"

सचिन के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने बताया हैं कि, "13 साल की उम्र में, मुझे सचिन से मिलने का मौका मिला था | जब वह साल 2005 में खेलने के लिए जयपुर आए थे, तो उनको नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए मुझे चुना गया था | वह बहुत ही विनम्र थे, उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं जताया कि सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी मेरे सामने हैं |"

साथ ही दीपक ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि, "साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के शिविर में मुझे उनसे पहली बार इतनी करीब से मिलने का मौका था | मैं बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा था और तभी मैं चोटिल हो गया था | धोनी मेरे पास चोट की जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे | साथ ही उन्होंने मुझे इसे जल्द ठीक करने की सलाह भी दी थी |"

 
 

By Pooja Soni - 31 Jul, 2018

    Share Via