बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए नए टेस्ट स्थल का किया अनावरण

सीलहेत क्रिकेट स्टेडियम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 29 जुलाई को घोषणा की हैं कि उत्तरी शहर सिलहट पहले टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है |

सितम्बर में यहां बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जायेगा | साथ ही सिलहट बांग्लादेश का आठवां टेस्ट स्टेडियम होगा | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा हैं कि सिलहट शहर में पहले टेस्ट मैच का आयोजन किया जायेगा, जो मेजबान टीम और जिम्बाब्वे के बीच 3 से 7 सितम्बर के बीच खेला जाएगा |

इसके अलावा, इस शहर में पहले वनडे मैच का आयोजन भी किया जायेगा | जिसका आयोजन दिसम्बर में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच किया जायेगा | इस स्टेडियम में अब तक 7 T20 मैचों का आयोजन किया जा चूका हैं | इनमें से 6 मैच साल 2014 विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान खेले गए थे | साथ ही, एक मुकाबला फरवरी में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया था |

16 अक्टूबर को जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के लिए रवाना होगी | जिसकी शुरुआत वे अभ्यास मैच के साथ करेगी | वही बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी |

 
 

By Pooja Soni - 30 Jul, 2018

    Share Via