रूबेल होसैन को मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग का दोषी पाया गया

रूबेल होसैन | getty

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से बांग्लादेश के खिलाड़ी रूबेल होसैन को डीमेरिट अंक मिला है |

ये उनका पहला नहीं बल्कि दूसरा डीमेरिट अंक है | इसके पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले के दौरान भी एक अंक मिला था | मैच के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग करना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन माना जाता है |

वेस्टइंडीज की पारी के 28 वे ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हेटम्येर के बल्ले के किनारे को छूती हुई होसैन की गेंद सीमा रेखा से बाहर चार रन के लिए चली गई | जिसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज ने बल्लेबाज को कुछ कहा और मैच के बाद होसैन को आचार संहिता के 2.1.4 का दोषी पाया गया |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद आईसीसी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर चार्ज लगाते हुए ये फैसला सुनाया हैं और साथ ही होसैन नेभी अपनी गलती स्वीकार कर ली हैं | इस मामले में आगे अब किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं होगी | अगर अगले 24 महीनों में उन्हें और 2 डीमेरिट अंक मिलते हैं तो उन्हें एक टेस्ट मैच और 2 सिमित ओवरों के मुकाबलों के लिए निलंबित किया जा सकता हैं |"

बांग्लादेश कि टीम ने तीन मैचों की वनडे मैचों में 2 मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं | 

 
 

By Pooja Soni - 30 Jul, 2018

    Share Via