सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु रमाकांत आचरेकर से माँगा आशीर्वाद

भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की कहानी को सभी लोग बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं |

सचिन ने टीम इंडिया के लिए अनेकों बार शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलायी हैं | सचिन के क्रिकेट करियर में एक व्यक्ति हमेशा ही पर्दे के पीछे से भूमिका निभाई और वो हैं उनके कोच | 'आचरेकर सर' को उस व्यक्ति के रूप में जाना जाता हैं, जिन्होंने तेंदुलकर के भविष्य को आकार दिया था | भारतीय बल्लेबाज ने 86 वर्षीय रमाकांत आचरेकर को अपनी हर उपलब्धि का श्रेय दिया हैं | शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सचिन अपने गुरु से मिलने उनके घर पहुंचे थे |

साथ ही उन्होंने अपने गुरु आचरेकर को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की | जिसमें सचिन अपने कोच के साथ हैं |

इस पोस्ट के साथ सचिन ने कैप्शन में लिखा हैं कि, "आज गुरु पूर्णामा है, ये दिन हमें उनकी याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे बेहतर होना सिखाया हैं | आचरेकर सर ! मैं आपके बिना यह सब नहीं कर सकता था | अपने गुरुओं का शुक्रिया अदा करना न भूलें और उनका आशीर्वाद लें |"

 
 

By Pooja Soni - 28 Jul, 2018

    Share Via