https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के पहले कप्तान कर्नल सी के नायुडू की प्रतिमा का किया अनावरण

अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के पहले कप्तान कर्नल सी के नायुडू की प्रतिमा का किया अनावरण

 अनिल कुंबले | getty

मंगलवार को पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने मछलीपत्तनम में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान कर्नल सीके नायुडू की प्रतिमा का अनावरण किया |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मौके पर कुंबले ने कहा हैं कि, ‘‘कर्नल नायुडू की प्रतिमा का उनके गृहनगर में अनावरण करके मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ | नायुडू एक महान क्रिकेटर थे, जिन्होंने भारत में खेल के विकास का मजबूत आधार प्रदान किया |

साथ ही इस भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर ने मासुला खेल परिसर और एथलेटिक्स स्टेडियम के निर्माण की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण 13 एकड़ में 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा | कुंबले ने खेल से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास और प्रतिभा को निखारने के लक्ष्य के साथ सरकार दवारा उठाए कदमों की सराहना भी की |

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि आंध्र प्रदेश में प्रत्येक बच्चा खेल से जुड़े, उसे ट्रेनिंग का अवसर मिले और उसकी प्रतिभा को निखारा जाए,  जिससे कि वे हमारे देश के भविष्य के ओलंपियन बन सके | मैं सिर्फ यही उम्मीद कर सकता हूँ, कि किसी दिन, इन लोगों में शामिल कोई भारत को और भारतीय खेलों को गौरवांवित करेगा |"

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘मैं उम्मीद करता हूँ, कि अगले एक साल में ये स्टेडियम खेल की गतिविधियों से भरा होगा और सभी बच्चे यहाँ खेल रहे होंगे |"

 
 

By Pooja Soni - 25 Jul, 2018

    Share Via