खराब मौसम की वजह से भारत ए-दक्षिण अफ्रीका ए के बीच आगामी पहले चार दिवसीय मैच को बेंगलुरू में किया गया स्थानांतरित

AFP

खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय मैच को बेलगाम से बेंगलुरू में स्थानांतरित कर दिया गया है |
 
केएससीए के प्रवक्ता विनय मृथंजय ने बेंगलुरु में पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि, "अगले हफ्ते से बेलगाम में खेले जाने वाले मैच को खराब मौसम की स्थिति की वजह से बेंगलुरु में स्थानांतरित कर दिया गया है |"

इसके पहले दो खेलों में से पहला मैच बेलगाम में 4 से 7 अगस्त के बीच खेला जाना था और इसके बाद बेंगलुरु में 10 से 13 अगस्त के बीच में दूसरा मैच खेला जाना था, लेकिन अब दोनों ही मैच बेंगलुरू में आयोजित किये जायेंगे |

मृथंजय ने कहा कि स्थानीय ग्राउंड स्टाफ बेलगाम में लगातार मौसम की वजह से पिच तैयार नहीं कर पर रहे हैं, जिससे बीसीसीआई ने सीरीज़ के शुरूआती मैचों को स्थानांतरित करने का फैसला किया हैं |

उन्होंने कहा हैं कि, "ग्राउंडसमैन ने इस मामले को केएससीए के उच्च अधिकारियों को बेहज़ दिया था, जिन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्च की हैं |"  

 
 

By Pooja Soni - 24 Jul, 2018

    Share Via