रोहित शर्मा को 2018/19 सीजन के लिए मुंबई के ऑफ-सीजन शिविर में किया गया शामिल

रोहित शर्मा | Getty

टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा को आगामी सीजन के लिए मुंबई के ऑफ-सीजन शिविर में शामिल किया गया हैं |

उनके साथ ही, भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को भी इस टीम में शामिल किया गया हैं | इस 27 सदस्यीय सूची में भी शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है | हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड दौरे में भारत ए टीम का हिस्सा रहे, पृथ्वी शॉ का नाम भी इसमें शामिल किया गया हैं | 

जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से रहाणे शिविर में भाग लेने में असमर्थ हो सकते हैं | रोहित के इस शिविर में हिस्सा लेने की उम्मीद हैं, क्योकि उन्हें आगमी टेस्ट सीरीज के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया हैं | इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए, चयनकर्ताओं ने रोहित की जगह करुण को टीम में शामिल किया गया हैं |

संयोग से, रोहित ने पिछले साल श्रीलंका के दौरे के लिए टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन मौको का फायदा उठाने में नाकाम रहे | इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन बाद उनके स्थान पर रहाणे को टीम में शामिल किया गया था  |

इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बर्मिंघम में 1 अगस्त से शुरू होगा | वही दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 9 अगस्त से खेला जाएगा, जबकि तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा | सीरीज़ का अंतिम टेस्ट सॉउथम्पटन में 30 अगस्त को खेला जाएगा और 7 सितंबर से केनिंगटन ओवल में अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसके साथ ही इस दौरे का समापन होगा |

ऑफ सीजन शिविर के लिए मुंबई द्वारा चुने गए वरिष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट - आदित्य तारे, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, धावल कुलकर्णी, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, अखिल हरवाड़कर, तुषार देशपांडे, जय बिस्ता, अरमान जाफर, रॉयस्तान डायस, पृथ्वी शॉ, शिवम मल्होत्रा, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड, एकनाथ केरकर, सुफियान शेख, श्रेयस अय्यर, आकाश पार्कर, अशय सरदेसाई, विजय गोहिल, हर्षल सोनी, बद्री आलम, सिद्धार्थ राउत, सागर त्रिवेदी, शम्स मुलानी, करश कोठारी |
 

 
 

By Pooja Soni - 23 Jul, 2018

    Share Via