https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
शाहिद अफरीदी ने रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जमकर प्रशंसा की

शाहिद अफरीदी ने रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जमकर प्रशंसा की

 फखर जमान | getty

सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान (नाबाद 210) और इमाम उल हक (113) की शानदार साझेदारी (304) के दम पर पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को चौथे वनडे में 244 रन से मात देते हुए अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली हैं | 

पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान पाकिस्‍तान टीम 4-0 से बढ़त हासिल करते हुए, पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं | जिसके बाद  सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को बुलावायो में खेला जाएगा |

पाकिस्‍तान की टीम ने जिम्‍बाब्‍वे के सामने विशाल 400 रनो का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की टीम 42.4 ओवर में 155 रनो पर ही ढेर हो गई | जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से तिरिपानो ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे, जबकि अनुभवी एल्‍टन चिगुंबुरा ने 37 रन बनाये थे |

पाकिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज़ फखर और इमाम ने पाकिस्तान टीम को एक शुरुआत दिलाई | दोनों ही बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 304 रनो की साझेदारी की | ख़ास तौर से फखर ने 156 गेंदों में 24 चौके और 5 चौके लगाए | फखर ने सईद अनवर के २१ साल पुराने १९४ रनो के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक (२१०*) बनाया|

इस बीच, पकिस्तन के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जमकर  प्रशंसा की हैं | पूर्व ऑलराउंड क्रिकेटर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फखर को विश्व स्तरीय सलामी बल्लेबाज बताया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 21 Jul, 2018

    Share Via