केपीएल में करुण नायर की जगह रॉबिन उथप्पा को शामिल किया गया

 रॉबिन उथप्पा

केएससीए ने गुरुवार (19 जुलाई) को घोषणा की हैं कि कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) प्लेयर नीलामी पूल में करुण नायर की जगह रॉबिन उथप्पा को शामिल कर लिया गया हैं |

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए करुण को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं, जिसकी वजह से वे केपीएल में शामिल नहीं हो पाएंगे | पिछले सीजन में उथप्पा को सौराष्ट्र में शमिल किया गया था, लेकिन वह केपीएल में खेलने कि पात्रता रखते है क्योंकि वह एक केएससीए रजिस्टर्ड खिलाड़ी है |
 
स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के अनुसार लांच समारोह में केएससीए के सचिव संतोष मेनन ने कहा हैं कि, "रॉबिन कर्नाटक का लड़का है | उसके पास निवास स्थान है, और वह केएससीए लीग में स्वास्टिक यूनियन के लिए एक रजिस्टर्ड खिलाड़ी  है | इसलिए केपीएल में खेलने के लिए उनकी पात्रता पर कोई सवाल उठने का मतलब ही नहीं बनता हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 20 Jul, 2018

    Share Via