कोच तारक सिन्हा के अनुसार रिषभ पंत लम्बे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे

 रिषभ पंत | Getty

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं | 

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को हालिया इंग्लैंड दौरे पर ए टीम की तरफ से खेली जाने वाली पारी का इनाम भी मिल गया हैं | इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले में रिषभ ने शानदार अर्धशतक बनाया हैं | टीम में चयन होने के बाद ही उन्होंने यह पारी खेलते हुए अपने चुने जाने को सही साबित कर दिया हैं |

जब पंत एक छोटे से शहर को छोड़ कर अपने क्रिकेट के करियर को बनाने के लिए बड़े शहर में आये थे, तब वे भाग्यशाली थे कि उन्हें  दिल्ली के सोननेट क्लब में कोच तारक सिन्हा मिले, जिन्होंने इस युवा खिलाड़ी में एक संभावित "डायनामाइट" को देखा, जो क्रिकेट के अपने आक्रामक ब्रांड का प्रदर्शन करना चाहता था |

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए पंत के चुनाव के बारे में सुनना सिन्हा के लिए शायद ही आश्चर्यचकित था | स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के अनुसार सिन्हा ने कहा हैं कि, "उन्होंने अपने विकेटकीपिंग में काफी सुधार किया था | मैंने जोर देकर कहा था कि उसे पहले एक अच्छा कीपर बनना  होगा और फिर उसे अपनी बल्लेबाजी में अच्छा होना होगा | जहां तक ​​कड़ी मेहनत का सवाल है, वह बहुत ही असंगत रहा है | वह प्रशिक्षण के लिए कभी देर नहीं करता था और हमेशा ही तत्पर रहता हैं | मेरा विश्वास कीजिये, वह भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं लम्बे समय तक प्रदान करेगा और अपने काम को अच्छी तरह से भी करेगा |"  

सिन्हा ने कहा हैं कि, "इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले, मैंने उनके मिज़ाज़ पर काम किया था, जिससे कि वह अपने धैर्य पर काबू रखना सीख जाए | अगर खिलाड़ी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, तो मिज़ाज़ महत्वपूर्ण होता हैं | ऋषभ हमारे क्लब का एक अनुशासित सदस्य रहा है और अपनी बल्लेबाजी में बहुत जुनूनी भी रहा हैं |"

युवा पंत के लिए, इंग्लैंड में उनका डेब्यू उनके संघर्ष के लिए एक श्रद्धांजलि होगी | सिन्हा का कहना हैं कि, "यह सिर्फ शुरुआत है |"

 
 

By Pooja Soni - 19 Jul, 2018

    Share Via