इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोर्ट ने मोहम्मद शमी को भेजा सम्मन

 मोहम्मद शमी | Getty

बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद मोहम्मद शमी एक और मुश्किल में फंस गए हैं |

कोलकाता अलीपोरे कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहान को दिए गए चेक के कथित रूप से नहीं भुने जाने के मामले में तलब किया है, जिसकी जानकारी बुधवार को हसीन के वकील ने दी हैं |

हसीन ने अलीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चेक के कथित रूप से नहीं भुने जाने को लेकर परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था | हसीन के वकील ने बताया हैं कि अलीपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शमी को 20 सितंबर को पेश होने के लिए सम्मन भेजा हैं | 

हसीन के वकील का कहना हैं कि शमी ने अपनी पत्नी हसीन को गुजारा भत्ते के तौर पर दिए गए चेक में भुगतान को रोक दिया हैं | जब इसे बैंक में जमा किया गया, तो वह भुन ही नहीं पाया | हसीन ने कुछ महीनो पहले ही अपने पति शमी पर काफी संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से ये मामला शांत होने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं |   

टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने के कारण मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे | अब लंबे समय के बाद शमी की टीम इंडिया की  टेस्ट टीम में वापसी होने जा रही हैं |

 
 

By Pooja Soni - 19 Jul, 2018

    Share Via