जब शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में जाड़े थे छह छक्के

शार्दुल ठाकुर | Getty

लीड्स में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं |

इस मुकाबले में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज पूरी पारी में इंग्‍लैंड के खिलाफ एक छक्‍का मारने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आये | लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी ने छक्‍का लगाया |

इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए छक्‍का लगाया, जिससे शायद किसी ने रन बनाने की ज्‍यादा उम्‍मीद न की थी | आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में दो छक्‍के लगाए | उन्‍होंने 49वें ओवर की बेन स्‍टोक्‍स की पहली और पांचवी गेंद पर शानदार दो छक्‍के लगाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 256 रन तक पहुंचाया |

भारतीय टीम की तरफ से इस वनडे सीरीज में आखिरी बार छक्‍का पहले मुकाबले के दौरान नॉटिंघम में लगाया गया था | 32वें ओवर में मोइन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने ये छक्‍क मारा था | लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से किसी ने भी छक्का नहीं लगाया था | शार्दुल के इन शॉट्स के बाद से उनकी काफी सराहना की जा रही हैं |  

हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अवगत नहीं हैं कि शार्दुल की छक्के मारने की ये क्षमता उनके स्कूल के दिनों से ही उनके पास हैं | शार्दुल ने स्वामी विवेकानंद स्कूल के लिए खेला हैं और संयोग से रोहित शर्मा भी इसी स्कूल से पढ़े हैं | 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) सालाना स्कूल के लिए एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता हैं, जिसका नाम हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट हैं | एस राधाकृष्णन स्कूल के खिलाफ प्लेट डिवीजन हैरिस शील्ड मैच के दौरान युवा शार्दुल ने एक ओवर में छह छक्के मारे थे |

शार्दुल ने स्पिनर विशाल ध्रुव के ओवर में छह छक्के मारे थे और साथ ही इस मुकाबले में उन्होंने 73 गेंदों में 160 बनाये थे 10 छक्के और 20 चौके शामिल थे |

 
 

By Pooja Soni - 18 Jul, 2018

    Share Via