ENG V IND 2018 : महेंद्र सिंह धोनी दवारा अंपायरों से मैच बॉल लेना प्रशंसकों को कर रहा हैं परेशान

महेंद्र सिंह धोनी अंपायर से मैच बॉल लेते हुए

मंगलवार को लीड्स में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के अंत में महेंद्र सिंह धोनी को अंपायरों से मैच बॉल लेते हुए देखा गया था और जिसके बाद से तो ट्विटर पर यूज़र्स इस बात को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योकि प्रशंसक भी धोनी के इस कदम के अभिप्राय से काफी परेशान हैं |

इंग्लैंड ने अंतिम मुकाबले को जो रूट 100*(120) के शतक और कप्‍तान इयोन मॉर्गन की 108 गेंदों पर 88* रनो की शानदार पारी की मदद से 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है | इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को इंग्‍लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है | एकदिवसीय मैचों में लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद 10वीं सीरीज में हार के साथ ही टीम इंडिया का विजय रथ रुक सा गया है | वही इंग्‍लैंड ने भारत को हराकर लगातार 8 द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल कर ली हैं | 

लेकिन हार से ज्यादा, प्रशंसकों के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंपायरों से मैच बॉल लेना चिंता का विषय बना हुआ हैं | जब टीम पैवेलियन की तरफ वापस लौट रही थीं, तो तब धोनी ने गेंद के लिए कहा था |

 

धोनी के अंपायर से बॉल लेने पर ट्विटर पे लोगों ने यह प्रतिक्रियाएं दी: 

 
 

By Pooja Soni - 18 Jul, 2018

    Share Via