सीओए प्रमुख विनोद राय के अनुसार खिलाड़ियों और कोचों के बीच के मदभेदों में कुछ भी नया नहीं

विनोद राय

प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इस बात से साफ़ मना कर दिया हैं कि भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ी कोचों के भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं |

उनका कहना हैं कि इसमें कुछ भी नया नहीं है | भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया था | भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनके ट्रेनिंग के तरीके का विरोध किया था|

सीओए के कार्यकाल के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब राष्ट्रीय टीम के कोच ने खिलाड़ियों के साथ विरोध के के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया हैं | पिछले साल पुरूष टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मदभेदों के चलते, कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हुई सीओए की बैठक के बाद राय ने कहा हैं कि, "ऐसा तो  ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के समय से होता आ रहा है। इसमें कुछ भी नया नहीं है |"

कुंबले और अरोठे दोनों ने ही अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया, लेकिन कुछ प्रभावशाली खिलाड़ी उन्हें कोच के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, जिसकी वजह से उन्हें अपने पद से हटना पड़ा | पूर्व भारतीय आफ स्पिनर रमेश पोवार को अंतरिम आधार पर कोच नियुक्त किया गया हैं और महिला टीम के लिये एक स्थानीय कोच की नियुक्ति भी की जायेगी |

साथ ही बीसीसीआई के अधिकारी और तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरव गांगुली 22 जुलाई को कोलकाता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे और क्रिकेटरों के डोपिंग परीक्षण कराने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे | हालाँकि अभी तक बीसीसीआई ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के अंतर्गत आने से मना कर दिया हैं और वह अपने क्रिकेटरों की जांच निजी एजेंसी से करते हैं |  

बैठक में चर्चा का एक अन्य विषय राज्य लीग जैसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बाहरी घरेलू खिलाड़ियों की भागीदारी भी होगा | हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने टीएनपीएल को 16 बाहरी खिलाड़ियों के बिना ही आयोजन कराने की अनुमति दी थी |

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया हैं कि, 'हम विभिन्न राज्य लीग में बाहरी खिलाड़ियों को उनके आईपीएल अनुभव के आधार पर अनुमति देने के बारे में सोचेंगे | अगर वे आईपीएल में नियमित नहीं हैं तो उनका इसमें खेलने के बारे में विचार किया जा सकता है, लेकिन अगर आप आईपीएल में नियमित हैं, तो आप इसमें नहीं खेल सकते हैं | वैसे भी एक खिलाड़ी अधिकतम दो लीग में ही शामिल हो सकता हैं |" 

 
 

By Pooja Soni - 18 Jul, 2018

    Share Via