शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से पाकिस्तान-भारत के बीच संबंधों में सुधार की मांग की

शाहिद अफरीदी | getty

पूर्व पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में सुधार की मांग की है और साथ ही जब भी संभव हो शांति के संदेश फैलाने की कसम खाई है |

टोरंटो में डेली टाइम्‍स वेबसाइट से बातचीत के दौरान बल्लेबाज ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ अपनी हाल की बैठक के बारे में बताया हैं, जिसमें उन्होंने कहा हैं कि, बहुत ही मैत्रीपूर्ण तरीके से पाक-भारत संबंधों पर चर्चा की गई हैं |

अफरीदी ने कहा हैं कि, "हम दोनों ही इस बात को लेकर एकमत हुए हैं कि दोनों तरफ से सेलेब्रिटी को भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍तों के संबंध में सकारात्‍मक पहल करनी चाहिए | सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ तस्वीर पोस्ट करने का मेरा यही इरादा था |"

शाहिद अफरीदी मौजूदा समय में कनॉडा में हैं ओर वो कनॉडा ग्‍लोबल T20 लीग का हिस्‍सा भी हैं | रविवार को लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें वैंकूवर नाइट ने जीत हासिल की |

उन्होंने आगे कहा कि, “आयोजक इस लीग के मैचों को कनाडा के अलग-अलग शहरों में कराना चाहते हैं | अमेरिका में भी इसके मैच आयोजित किये जा सकते हैं | मैं इस क्षेत्र में क्रिकेट के प्रचार ओर विस्तार करने के लिए अपना प्रयास कर रहा हूँ |  इस तरह की लीग लोकल खिलाड़ियों को सिखाने के लिए एक अच्‍छी पहल है | अंततः इन गतिविधियों से कनाडा की राष्ट्रीय टीम का लाभ होगा |"

 
 

By Pooja Soni - 16 Jul, 2018

    Share Via