रिद्धिमान साहा का इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शामिल होना बड़े संदेह में

रिद्धिमान साहा | getty

टीम इंडिया के नियमत विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना नामुमकिन सा नज़र आ रहा हैं, जिसके चलते वे सीरीज से बाहर हो सकते हैं |  

इस साल आईपीएल के दौरान साहा का अंगूंठा चोटिल हो गया था, जिससे पूरी तरह से उबरने में उन्हें और समय लगेगा | अपनी इसी चोट की वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे |

साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था | जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी साहा की जगह कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता हैं |

चोटिल होने के बाद से साहा को लगभग पांच हफ्तों तक मैदान से बाहर रहने की सलाह दी गई थी | लेकिन फिर भी बीसीसीआई को उम्मीद थी कि 14 जून को टेस्ट से बाहर किए गए साहा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे |

क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए सूत्रों ने विकास के बारे में कहा हैं कि अंगूठे के उपचार से ज्यादा, मैच अभ्यास की कमी की वजह से भी साहा को 1 अगस्त से एडगस्टन में श्रृंखला के पहले मैच के लिए टीम में शामिल करना मुश्किल हैं |

उन्होंने कहा हैं कि, "साहा की चोट योजना के मुताबिक ठीक नहीं हुई है और निष्पक्ष रूप से मैच के पहले उनके ठीक होने का कोई मौका नहीं है | भले ही वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे, फिर भी वह नरम प्लास्टर के साथ विकेट कीपिंग या बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "कुछ टेस्ट विशेषज्ञ पहले से ही इंग्लैंड में हैं और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट का हिस्सा बनेंगे, ऐसा बिलकुल भी नज़र नहीं आ रहा हैं कि साहा एसेक्स गेम के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते हैं | ऐसी परिस्थिति में केवल सिर्फ यही उचित है कि कार्तिक जैसे खिलाड़ी को खेल में मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह इंग्लैंड की परिस्थितियों से भी अवगत है |"

 
 

By Pooja Soni - 16 Jul, 2018

    Share Via