हसीन जहान ने मोहम्मद शमी को आरोपों से बरी करने पर बीसीसीआई की आलोचना की

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान | Hindustan times

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान के बीच कई महीनो से विवाद चल रहा जो कि अभी तक शांत नहीं हुआ हैं |

हसीन ने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे और साथ ही उनके खिलाफ घरेलु हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई थी | हालाँकि इन सब आरोपों के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके साथ करार करते हुए उन्हें ‘बी’ ग्रेड की श्रेणी में रखा |
 
सिर्फ इतना ही नहीं हसीन ने उन पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार इकाई ने क्रिकेटर को समन भी भेजा था | लेकिन जल्द ही उन पर लगाए गए ये आरोप भी हटा दिए गए थे और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की मंजूरी भी दी गई थी |

हसीन बीसीसीआई के इस फैसले से खुश नहीं थी और उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए उनकी आलोचना भी की हैं | उन्हीने कहा कि, "बीसीसीआई ! क्या आप वास्तव में इससे भी और ज्यादा की उम्मीद करते हैं?" | उन्होंने अपने पति को 'अपराधी' कहा हैं और यह भी बताया हैं कि वह उनके सभी अपराधों का खुलासा करने के बाद वो उनसे तलाक लेना चाहता हैं |.

जहान ने कहा कि, "वह तलाक लेना चाहता था, इसलिए नहीं कि मेरे पास आवश्यक गुण नहीं थे, बल्कि इसलिए क्योंकि वह अपने दोषो से मुक्ति पाना चाहता था |" वह इस तथ्य से भी खुश नहीं थी, कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शमी पर कोई कार्रवाई नहीं की हैं, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं  किया था |
  
उन्होंने कहा हैं कि, "जब वह मुझसे मिले तो दीदी को मुझसे बहुत हमदर्दी थी, लेकिन उन्होंने और कोलकाता पुलिस ने मुझे केवल संरक्षित किया | उन्होंने मेरा समर्थन नहीं किया हैं | उन्होंने शमी का समर्थन किया हैं | यही कारण है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है |"

 
 

By Pooja Soni - 16 Jul, 2018

    Share Via