युजवेन्द्र चहल ने क्रिकेट के मैदान में ग्लेन मैक्सवेल और ट्विटर यूज़र्स को दिलाई नेमार की याद

युजवेन्द्र चहल | Video Grab

गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत में कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी |

पहले यादव ने इस मुकाबले में छह विकेट लिए थे और उसके बाद रोहित शर्मा शानदार 137 रन बनाते हुए नाबाद रहे थे | जोस बटलर इंग्लैंड के लिए शीर्ष स्कोर रहे, जिन्होंने 53 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी वे मैदान में यादव के स्पिन से निपटने में नाकाम रहे |
 
हालांकि, पहली पारी के दौरान मिडवे में, युजवेन्द्र चहल के साथ हुई एक दिलचस्प घटना देखने को मिली | फील्डिंग के दौरान लेग स्पिनर को चोट लगी थी | हार्दिक पंड्या के तेज थ्रो उनके दाहिनी घुटने पर जा लगी थी | चहल मुस्कुराहट के साथ अपना पैर पकड़ने से पहले जमीन पर गिर पड़े और लुड़कने लगे थे |

उनकी यह घटना ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार की तरह की ही थी, जिन्हे मौजूदा फीफा विश्वकप 2018 में खेल के दौरान ऐसी ही बहुत स छोटो का सामना करना पड़ा | जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और ट्विटर यूज़र्स ने हरियाणा के इस गेंदबाज की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ा |

 
 

By Pooja Soni - 14 Jul, 2018

    Share Via