ENG v IND 2018: आज लॉर्ड्स पर दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी टीम इंडिया

भरतीय क्रिकेट टीम| Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आज दूसरा मुक़ाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा|भारत ने इस सीरीज़ का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है|

आज भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम से उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा टीम ने पहले मैच में किया था| अगर आज भारत ये मैच जीत जाता है तो यह सीरीज़ भी भारत के नाम हो जाएगी|

रोहित शर्मा के धमाकेदार नाबाद शतक (१३७* ) और कुलदीप यादव की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी (25/6) की मदद से भारत ने नॉटिंघम में पहला वनडे 8 विकेट से आसानी से जीता था। कुलदीप का पहले मैच में कहर बरपा था और मेजबान बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाए थे, अब इन्हें मात्र एक दिन के अंतराल के बाद फिर उसी गेंदबाज का सामना करना है।

स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बाहर होने की वजह से इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है। हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते हेल्स अब वनडे सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

भारत के तेज गेंदबाज अवश्य शुरुआत में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन टीम प्रबंधन यह जानता है कि उसके फर्स्ट च्वाइस गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से सीरीज से बाहर है जबकि भुवनेश्वर कुमार अनफिट चल रहे हैं। यदि भुवी फिट हो गए तो वे अवश्य सिद्धार्थ कौल की जगह प्लेइंग इलेवन में वापसी कर लेंगे।

इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं दिखती है। युजवेंद्र चहल भले ही विकेट नहीं ले पाए, लेकिन दूसरे छोर से कुलदीप का कहर बरपा था और चहल ने भी दबाव बनाए रखा था। सलामी बल्लेबाजों रोहित और शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। धवन ने मेहमान टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी।

टीमें: 

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल/भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जैक बॉल/सैम कुरैन।

 
 

By Akshit vedyan - 14 Jul, 2018

    Share Via