सचिन तेंदुलकर ने 'सूरमा' देखने के बाद संदीप सिंह के दृढ़ संकल्प को सराहनीय बताया

सचिन तेंदुलकर 'सूरमा' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान | TOI

बॉलीवुड हाल ही में स्लिवर स्क्रीन पर सच्ची घटनाओं पर फिल्मे बना रहा हैं और दर्शको को भी ये फिल्मे काफी पसंद आ रही हैं | 

इसके अलावा, उन खिलाड़ियों पर बायोपिक्स बनाई जा रही हैं, जो बहुत अधिक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं | इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया हैं, जो कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह का हैं | उनकी जीवनी पर बनाई गई फिल्म 'सूरमा' में उनके संघर्षों का चित्रण किया गया है | पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को ये फिल्म काफी पसंद आई हैं और साथ ही उन्होंने संदीप के प्रयासो के लिए और स्टार कलाकारों की खूबसूरती से चित्रण करने के लिए उनकी सराहना भी की हैं | 

इस फिल्म में संदीप की भूमिका मशहूर पंजाबी गायक/अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने निभाई है और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी मुख्य भूमिका निभाई हैं | यह फिल्म 13 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और कई लोगो ने तो पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इसकी सराहना भी की थी| यह इस साल की बहुत प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और बॉलीवुड में गुणवत्ता वाली बायोपिक्स की सूची में लगातार वृद्धि जारी है |

'सूरमा' फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इस फिल्म को देखकर इसका पूरा आनंद उठाया | सचिन अपने देश के लिए नीली जर्सी पहनने वाले संदीप सिंह के दृढ़ संकल्प को देखकर काफी रोमांचित थे | साथ ही उन्होंने फिल्म के स्टार कलाकारों के लिए कामना भी की, जिसकी आगामी कुछ दिनों में ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद हैं |

 
 

By Pooja Soni - 12 Jul, 2018

    Share Via