ENG v IND 2018: पहले एकदिवसीय में जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम| PTI

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया की दो शीर्ष रैंक टीम इंग्लैंड और भारत के बीच गुरुवार को होने वाले पहले वनडे में रनों का अंबार लगने की उम्मीद है। ट्रेंट ब्रिज पर इंग्लैंड ने पिछले महीने विश्व रिकॉर्ड स्कोर (481) खड़ा किया था और उसके बल्लेबाज इसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

मेजबान गेंदबाजों के लिए भारत की मजबूत और विस्फोटक बल्लेबाजी पंक्ति मुसीबत खड़ी करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें तीन मैचों की इस सीरीज में पहला मैच जीतकर बढ़त बनाना चाहेगी, इसके मद्देनजर यह मुकाबला रोमांचक होने का अनुमान है।

भारत को इस मैच में प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी खल सकती है। पीठ की चोट के कारण भुवी अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। वे ऐच्छिक प्रैक्टिस के दिन मैदान पर तो पहुंचे लेकिन उन्होंने वार्मअप या नेट्‍स में हिस्सा नहीं लिया।

इसके चलते उनके खेलने की संभावना कम दिख रही है, सिद्धार्थ कौल उनकी जगह मैच में उमेश यादव का साथ देते नजर आ सकते हैं। इसी तरह भारत बल्लेबाजी मध्यक्रम में छठे स्थान के लिए दिनेश कार्तिक या सुरेश रैना में से किसी एक को चुन सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए बेन स्टोक्स की इंग्लिश प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। एलेक्स हेल्स को उनके लिए जगह खाली करनी होगी।

टीमें:
भारत :
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश कार्तिक/सुरेश रैना, हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार/सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, मार्क वुड/जैक बॉल।

 
 

By Akshit vedyan - 12 Jul, 2018

    Share Via