स्टीव स्मिथ के कम स्कोर के बावजूद टोरंटो नेशनल्स ने मॉनट्रियल टाइगर्स को दी मात

स्टीव स्मिथ | getty

ग्लोबल कनाडा T20 टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने भले ही 3 रन बनाये, लेकिन फिर भी टोरंटो नेशनल्स ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करते हुए मॉनट्रियल टाइगर्स को मात दे दी |

टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | मॉनट्रियल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनो का स्कोर खड़ा किया | टाइगर्स के लिए जॉर्ज वर्कर ने 52 गेंदों में 62 रन बनाये और मोइसेस ऑनरिक्स 39 गेंदों में 50 रन ने शानदार पारी खेली |

टोरंटो नेशनल्स के लिए मोहम्मद सामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे | लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही और 27 रनों तक टीम के तीन विकेट गिर गए थे | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे | 

हालांकि इसके बाद एंटॉन डेविसिच ने 34 गेंदों में 43 रन बनाये हैं और नीतीश कुमार ने 23 गेंदों में 46 रन बनाये | इसके अलावा काइरन पोलार्ड ने 21 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई | टोरंटो ने इस मैच को अंतिम गेंद पर चौका लगते हुए अपने नाम कर लिया |   

 
 

By Pooja Soni - 10 Jul, 2018

    Share Via