विराट कोहली के अनुसार इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव का अच्छी तरह से सामना किया था

कुलदीप यादव | AP

दूसरे T20 मुकाबले में मिली पांच विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना हैं कि इंग्लैंड सीरीज़ का स्तर बना सकता हैं, क्योकि वे कलाई वाले स्पिनर कुलदीप यादव से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार थे |

कोहली ने ये स्वीकार करने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं जाहिर की, कि मेजबान टीम दूसरे T20 मुकाबले में एक बेहतर टीम थी, जिन्होंने बहुत ही आराम से 150 रनों के लक्ष्य का पीछा किया |

कुलदीप, जिन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था और पांच विकेट भी लिए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वे कुछ ख़ास नहीं कर पाए |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विराट ने कहा हैं कि, "उन्होंने आज कुलदीप का वास्तव में अच्छी तरह से सामना किया और जिसके चलते मध्य ओवर में यहाँ अंतर भी देखने को मिला | उन्होंने अपना होमवर्क बहुत ही अच्छी तरह से किया था और कुलदीप का अच्छी तरह से सामना भी किया | लेकिन इसके बाद हमे वापसी करने की जरूरत है |"

भारतीय कप्तान का कहना हैं कि पांच ओवरों के अंदर ही शीर्ष विकेट गिरने के बाद टीम वापसी नहीं कर पाई | उन्होंने कहा हैं कि, 'जब आप शुरुआत में ही तीन विकेट खो देते हैं तो वापसी करना मुश्किल हो जाता हैं | इंग्लैंड ने सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी की और हमें खराब शॉट खेलने पड़े | मुझे 10-15 रन और अधिक बनाने चाहिए थे | हमे लगा कि 149 प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा | लेकिन उन्होंने अंततः उन्होंने जीत हासिल कर ली |"

"उमेश यादव बहुत ही अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में हेल्स ने जो बाउंड्री लगाई, वहां से मैच उनके पक्ष में वापस चला गया | T20 में इन छोटी चीजों से ही बहुत ही फर्क पड़ता है, इसी वजह से यह रोमांचक फॉर्मट है | लेकिन इंग्लैंड हमसे बेहतर था |"

 
 

By Pooja Soni - 07 Jul, 2018

    Share Via