वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को महज़ 43 रन पर समेटा

Photo Credit| Twitter

बांग्लादेश क्रिकेट की टीम बुधवार को अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर पर आल-आउट हो गयी | साकिब अल हसन की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन में केमार रोच की तूफानी गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पायी|

केमार रोच के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम स्कोर 43 रन पर समेट दिया इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 201 रन बना लिए थे| उसके पास 158 रन की बढत है और उसके आठ विकेट बाकी है|

सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए नाबाद 88 रन बना लिए हैं, उन्होंने ड्वेन स्मिथ (58) के साथ पहले विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की है| किरॉन पावेल ने 48 रन बनाये और 81 रन की साझेदारी निभाई|

इससे पहले बांग्लादेशी टीम अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर और वेस्टइंडीज में किसी टीम के सबसे कम स्कोर पर सिमट गई| उसकी पूरी पारी 18.4 ओवर तक ही चली| टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में इससे एक गेंद कम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 18.3 ओवर में 60 रन पर आउट हुई थी| रोच ने पहले पांच विकेट 12 गेंद और आठ रन के भीतर लिए| बांग्लादेश के लिये सिर्फ सलामी बल्लेबाज लिटन दास ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिन्होंने 25 रन बनाए|

केमार रोच ने मात्र १२ गेंदों में ५ विकेट झटके और ऐसा करने वाले तीसरे बॉलर बने|

 
 

By Akshit vedyan - 05 Jul, 2018

    Share Via