दूसरा मुकाबला जीतकर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

Pic Source| ESPNCricinfo

भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 143 रनों से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली है| स्पिनरों ने शुक्रवार को दूसरे और अंतिम ट्वेंटी -20 इंटरनेशनल में एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने आयरलैंड को रन बनाने का मौका नहीं दिया| 

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट पर 213 रन बनाये और फिर मेजबानों को सिर्फ 12.3 ओवरों में केवल 70 रनों पर आउट किया। यह भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों से) थी क्योंकि उन्होंने 2017 में कटक में श्रीलंका के खिलाफ 93 रनों की जीत हासिल की थी| 

उमेश यादव ने पारी की दूसरी ही गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों झिलवाया। उमेश ने इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड (11) को बोल्ड किया। जेम्स शेनोन (2) को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर सिद्धार्थ कौल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट हासिल किया। चहल ने एंडी बा‍लबिर्नी को पैवेलियन लौटाया। 

हार्दिक पांड्‍या ने केविन ओ'ब्रायन को थर्डमैन पर कुलदीप के हाथों झिलवाया और आयरलैंड की आधी टीम 32 रनों के अंदर पैवेलियन लौट गई। सिमी सिंह खाता खोले बगैर चहल के शिकार हुए। कुलदीप यादव ने कप्तान गैरी विल्सन (15) को बोल्ड किया।

आयरलैंड की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज (विलियम पोर्टरफील्ड, गैरी विल्सन, स्टुअर्ट थॉम्पसन और बॉयड रैंकिन) दोहरी रन संख्या में पहुंच पाए। कुलदीप यादव ने 16 रनों पर 3 और युजवेंद्र चहल ने 21 रनों पर 3 विकेट लिए। उमेश यादव ने 21 रनों पर 2 विकेट हासिल किए।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। कोहली ने पीटर चेज की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर जॉर्ज डॉकरैल को कैच थमा दिया। राहुल ने बॉयड रैंकिन की गेंद पर छक्का लगाते हुए फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इसके लिए 28 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

भारत  213/4 रन (राहुल 70, रैना 69, हार्दिक 32 *, ओ'ब्रायन 3-40) ने आयरलैंड 70/10 (कुलदीप 3-16, चहल 3-21, उमेश 2-19) को 143 रनों से हराया |

 
 

By Akshit vedyan - 30 Jun, 2018

    Share Via