IRE v IND 2018: दूसरा मुक़ाबला जीत क्लीन स्वीप करना चाहेगी भारतीय टीम

Pic Credit| Twitter

आयरलैंड के डब्लिन शहर में आज भारत का दूसरा टी-20 मैच होगा| आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की इस सीरीज़ में भारत ने पहला मैच 76 रनों से अपने नाम किया था| अब दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम उसी तरह का प्रदर्शन कर आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी| आयरलैंड के बाद भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा जहाँ टीम की असल परीक्षा होगी|

भारत ने बुधवार को पहला मैच आसानी से 76 रनों से जीता था और दूसरे मैच में भी उसे ज्यादा चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है। केएल राहुल और दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद इन्हें पहले मैच में मौका नहीं मिला। पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की संभावना है और उनकी जगह राहुल पारी की शुरुआत करने उतरेंगे।

राहुल भी इंग्लैंड दौरे के पहले लय में आना चाहेंगे। कार्तिक के लिए भी आईपीएल 2018 बहुत सफल रहा था और इस मैच में उन्हें मनीष पांडे की जगह उतारा जा सकता है। गेंदबाजी में स्पिनरों में बदलाव की संभावना नहीं है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है। कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि टीम मध्यक्रम में बदलाव करेगी। यह सिलसिला इंग्लैंड में भी जारी रहेगा।

आयरिश टीम पहला मैच आसानी से हार गई थी, इसके बावजूद टीम के प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। यदि परिवर्तन किया गया तो जोशुआ लिटिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

टीमें :

भारत : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), मनीष पांडे/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार/उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह/सिद्धार्थ कौल।

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग, ‍विलियम पोर्टरफील्ड, एंडी बालबिर्नी, सिमी सिंह, गैरी विल्सन (कप्तान), केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, स्टुअर्ट पोंटर, जॉर्ज डॉकरैल, बॉयर रैंकिन, जोशुआ लिटिल।

 
 

By Akshit vedyan - 29 Jun, 2018

    Share Via