केएसएल में लंकाशायर थंडर की तरफ से मैदान में उतरेंगी हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर| Getty

विश्व कप के दौरान चोट के चलते सरे स्टार्स के लिए नहीं खेल पाने के एक साल बाद भारत टी 20 आई के कप्तान हरमनप्रीत कौर अब किआ सुपर लीग के 2018 संस्करण में लंकाशायर थंडर के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

हालांकि घोषणा अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक खबर के अनुसार हरमनप्रीत ने लंकाशायर के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और वह 15 जुलाई के आसपास यूके के लिए प्रस्थान करेंगी। इससे वह केएसएल के संस्करण में खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएँगी| स्मृति मंधना फ़िलहाल वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेलती है|

हरमनप्रीत को सिडनी थंडर के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व उप-कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल को लंकाशायर में कोच के रूप में चुना गया है। ब्लैकवेल टूर्नामेंट में अपने पहली बार कोचिंग का कार्यभार संभालेगी| उन्होंने फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आश्चर्यजनक संन्यास की घोषणा की थी।

मई में हरमनप्रीत ने आईपीएल सुपरनोवा की टीम की अगुआई वानखेड़े स्टेडियम में की थी| जहां उन्होंने टी -20 चैलेंज प्रदर्शनी मैच में स्मृति मंधाना की टीम ट्रिलब्लैज़र को मैच की आखिरी गेंद पर हराया था|

लंकाशायर जिन्होंने केएसएल के अपने पांच मैचों में से सभी हारने के बाद पिछले साल छः टीमो के टेबल में सबसे नीचे जगह बनाई थी| इस सत्र में 22 जुलाई को साउथपोर्ट में लॉफबोरो लाइटनिंग के खिलाफ अपने इस हार के सिलसिले को खत्म करने की तैयारियां कर रही है|

 
 

By Akshit vedyan - 28 Jun, 2018

    Share Via