कोहली आने वाले मुक़ाबलो के लिए बल्लेबाज़ी क्रम में करेंगे प्रयोग

विराट कोहली | Reuters

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ शेष टी -20 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में अपने मध्य क्रम के साथ प्रयोग करके विपक्ष को आश्चर्यचकित करना चाहते हैं।

कोहली शुरुआती टी -20 में छठे विकेट पर खेलने आये थे, जिसे भारत ने 76 रन से जीता। सुरेश रैना ने उनकी जगह तीसरे क्रमांक पर उतरे और एमएस धोनी चौथे स्थान पर| सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मिलकर 160 रन बनाए।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा कि "हमने पहले से ही घोषणा की थी कि उद्घाटन संयोजन के अलावा हम मध्य क्रम में बहुत सारे प्रयोग करने जा रहे हैं। हम अगले कुछ टी 20 में अपने क्रम में बदलाव करना पसंद करेंगे। जब हमें उस स्थिति में आने की जरूरत पड़ेगी तो हम विपक्ष को चौकाने की कोशिश करेंगे और अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करेंगे|”

उन्होंने कहा कि “यह उन बल्लेबाजों के लिए अवसर पैदा करेगा जिन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। जिन लोगों को आज मौका नहीं मिला, उन्हें अगले मैच में एक मौका मिलेगा। आईपीएल में लोगों के पास बहुत अच्छा समय था लेकिन उन्हें यहां भी समय मिलना चाहिए|”

 
 

By Akshit vedyan - 28 Jun, 2018

    Share Via