डर्बीशायर ने T20 ब्लास्ट के लिए लॉकी फर्ग्यूसन के साथ किया करार

लॉकी फर्ग्यूसन

डर्बीशायर ने 4 जुलाई से शुरू होने वाले 2018 T20 ब्लास्ट के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के साथ करार कर लिया हैं |

पूरे टूर्नामेंट के दौरान फर्ग्यूसन के उपलब्ध होने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं | ऑकलैंड के 27 वर्षीय  तेज गेंदबाज,  जिन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ एक T20आई मैच ही खेला है, ने T20 प्रारूप में 39.86 की औसत से 15 विकेट लिए हैं | साथ ही तेज गेंदबाज को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए भी काफी अनुभव प्राप्त हुआ हैं | उन्होंने 16 एकदिवसीय मैचों में अब तक 35.61 की औसत से 18 विकेट लिए हैं |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार डर्बीशायर क्रिकेट के सलाहकार किम बार्नेट ने काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट में कहा हैं कि, "लॉकी बहुत ही तेज गेंदबाज़ है, नियमित रूप से 90 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ़्तार में गेंदबाजी करते है और उन्हें आईपीएल का अनुभव भी है | हमें उसे ब्लास्ट के लिए बोर्ड में शामिल करने में काफी ख़ुशी हो रही हैं | लॉकी विदेशी साथी वहाब रियाज के साथ हमारे आक्रमण के पूरक होंगे और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं |"

वही तेज गेंदबाज का कहना हैं कि वह न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जॉन राइट द्वारा प्रशिक्षित टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं | फर्ग्यूसन ने कहा हैं कि, "मैं डर्बीशायर के लिए ब्लास्ट में खेलने के लिए बहुत खुश हूँ | काउंटी का वर्तमान विशेषज्ञ ट्वेंटी 20 कोच जॉन राइट के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ एक लंबा अनुबंध रहा हैं | दिलचस्प बात यह है कि मैंने 1980 के दशक में राइट के समय में डर्बीशायर के लिए खेलने के बारे में एक लेख पढ़ा था |"

 
 

By Pooja Soni - 27 Jun, 2018

    Share Via