आज आयरलैंड के खिलाफ जीत से अभियान की शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम| AFP

भारतीय क्रिकेट टीम 2018 के अपने सबसे लंबे दौरे में से एक के पहले पड़ाव पर पहुँच चुकी है| आज से भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होने जा रही है| आज भारतीय टीम का मुकाबला आयरलैंड की टीम से होगा| आयरलैंड के खिलाफ आज पहला टी-20 मैच जीत्कत भारतीय टीम अपने इस अभियान की शुरुआत करना चाहेगी|

इंग्लैंड ने हाल ही में वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया किया था, इसके चलते भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज को तैयारी के रूप में इस्तेमाल करेगी। अभ्यास सत्र के दौरान उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभाली। रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ अभ्यास किया तो विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला। अजिंक्य रहाणे के नहीं होने के कारण राहुल चौथे क्रम के प्रबल दावेदार बन चुके हैं।

कोहली, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और महेंद्रसिंह धोनी को मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान आराम दिया गया था। कोहली, भुवी और बुमराह तो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे।

मनीष पांडे, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इनमें भी मुख्य रूप से टक्कर कार्तिक और रैना के बीच होगी। कार्तिक जहां बल्लेबाजी में जबर्दस्त फॉर्म में हैं, वहीं रैना बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी मददगार साबित होते रहे हैं।

कोहली स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को उतारना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। सिद्धार्थ कौल को अभी टी20 डेब्यू करना है जबकि यादव ने पिछली बार अंतिम टी20 मैच 2012 में खेला था।

टीमें

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनोन, विलियम पोर्टरफील्ड, एंडी बालबिर्नी, सिमरनजीत सिंह, गैरी विल्सन (कप्तान), केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट पोंटर, जॉर्ज डॉकरैल, स्टुअर्ट थॉमसन, बॉयड रैंकिन। 
 

 
 

By Akshit vedyan - 27 Jun, 2018

    Share Via