शोएब मलिक ने किया संन्यास का एलान

शोएब मलिक | Indian express

पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शोएब मलिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है| शोएब मलिक 1999 में अपना डेब्यू एक वनडे मैच में से किया था| शोएब मालिक काफी वक़्त तक पाकितानी मिडिल आर्डर की ताक़त माने जाते रहे है| 2015 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था|

उन्होंने कहा कि, उनकी इच्छा है कि वह टी-20 खेलते रहें, लेकिन यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा| शोएब ने कहा, ''2019 के विश्व कप में मैं आखिरी वनडे खेलूंगा, लेकिन मैं टी-20 खेलना जारी रखूंगा|''

शोएब मलिक ने अपने करियर में 35 टेस्ट मैच, 261 वन-डे और 98 टी-20 खेले हैं| उन्होंने क्रमशः 1898, 6975 और 1989 रन बनाए हैं| उन्होंने 12 शतक और 56 अर्द्धशतक बनाए हैं| पिछली बार मलिक ने स्काटलैंड के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी| हाल ही में शोएब को जिंबाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टी-20 और वनडे टीम में चुना गया है|

36 वर्षीय शोएब पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान की टीम में खेले थे| मलिक ने 10 मैचों में 224 रन बनाए थे| जल्द ही शोएब मलिक पिता भी बनने वाले हैं|  हाल ही में सानिया और शोएब ने इसकी जानकारी दी की वह माता-पिता बनने वाले हैं|

 
 

By Akshit vedyan - 26 Jun, 2018

    Share Via