चोटिल हुए कुसल परेरा को मिली अस्पताल से छुट्टी

कुसल परेरा | AFP

सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कुसल परेरा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है | 

बारबाडोस टेस्ट के तीसरे दिन बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान परेरा गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते वे विज्ञापन होर्डिंग से टकरा गए थे | जिसके बाद उन्हें तुरंत ही स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया था | लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं |

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यदि आवश्यक हो तो वह श्रीलंका की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं | श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया हैं कि, "स्कैन में मंजूरी मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं | उन्होंने मैदान पर भी वापसी कर ली हैं, लेकिन उन्हें अभी भी आराम करने की सलाह दी गई है | अगर कल आवश्यक हुआ, तो वह बल्लेबाजी कर सकते हैं |"

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 29वें ओवर में शेनन गेब्रियल ने दिलरुवान परेरा की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट मारा | जिसके बाद परेरा ने बाउंड्री रोकने की कोशिश में दौड़ लगाई, लेकिन नियंत्रण खोकर होर्डिंग से जा टकराए | परेरा का चेहरा और पसलियां सीधे जाके बोर्ड पर लगी, जिसके बाद कुछ देर के लिए वे वहीं पर पड़े हुए थे | जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत ही उन्हें स्ट्रैचर के दवारा एंबुलेंस तक पहुंचाया |

 
 

By Pooja Soni - 26 Jun, 2018

    Share Via