एक क्रिकेट क्लब ने मैच के दौरान १ रन पर ११ गेंदों में ७ विकेट गवाएं

जहाँ एक ओर क्रिकेट की दुनिया में रनों का पहाड़ बन जाना एक चिंता का विषय बन गया हैं, वही दूसरी ओर सिर्फ एक रन के अंदर ही 7 विकेट गिर गए |

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एक क्लब मैच में 189 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाई वायकोम्ब क्रिकेट क्लब की टीम जीत से सिर्फ तीन रन ही दूर थी और उनके पास सात विकेट और 11 गेंद भी बची हुई थी | जिसके बाद से ही मैच का असली रोमांच शुरू हुआ |

जिसके बाद पीटरबोरो क्लब के कप्तान ने तेज गेंदबाज केरन जोंस को गेंद सौंपी और वे भी कप्तान की उम्मीदे पर खरे उतरे, क्योकि उन्होंने ऐसी चमत्कारी गेंदबाज़ी की टीम को जीत के राह पर ले गए |  जिस समय टीम को सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी, जब केरन ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक बना डाली | इसके बाद वाली गेंद पर भी बल्लेबाज को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा डाला | इस तरह से केरन ने चार गेंद में चार विकेट लिए और इस ओवर में एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया |

केरन के बाद आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी 16 वर्षीय ऑफ स्पिनर डेनयल मलिक को दी गई | डेनयल की पहली गेंद पर 57 रन बनाने वाले नाथन हॉक्स ने एक रन लिया और फिर मलिक ने बाकी के तीन विकेट लेकर पीटरबोरो क्लब को यादगार जीत हासिल कराई |

टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज मैच में अपना खता खोले बिना ही, शून्य पर आउट होकर वापस चले गए | इसी के साथ पीटरबोरो ने ईसीबी नेशनल क्लब चैम्पियनशिप के खिताब को अपने नाम कर लिया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 26 Jun, 2018

    Share Via