इरफान पठान जेकेसीए क्रिकेट टूर्नामेंट को मिली प्रतिक्रिया से हैं उत्साहित

इरफान पठान
18 साल से अधिक समय तक बड़ौदा क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने के बाद भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अब एक नई यात्रा की शुरुआत करने के लिए तैयार है |

भारतीय ऑलराउंडर ने टीम के सह सलाहकार के रूप में आगामी घरेलू सत्र 2018-19 के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अनुबंध किया है | इरफान की भूमिका सिर्फ क्रिकेट के साथ नहीं है बल्कि वह मैदान पर खेलेंगे भी, लेकिन इसकी शुरुआत पहले से ही हो चुकी हैं |

वह घाटी में ही है और इस क्षेत्र में छिपी हुई क्रिकेट प्रतिभा को खोजने का प्रयास कर रहे, जिसके लिए वह विभिन्न जिलों के आस-पास भ्रमण कर रहे हैं | जेकेसीए, जिन्होंने अपने हिस्से पर यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिक क्रिकेटरों की  रैंकों के माध्यम से बढ़ोतरी हो, ने पहला जेकेसीए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया है और यह जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में खेला जाता है |

इरफान के अनुसार उन्हें इसकी प्रतिक्रिया बहुत ही अच्छी मिली है | जिसे देखकर अनुभवी ऑलराउंडर खुद को रोक नहीं पाए और अपनी इस ख़ुशी को तुरंत ही ट्विटर पर व्यक्त कर दिया | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि, "पहली बार जेकेसीए ने जम्मू और कश्मीर के सभी जिलों के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया है और इसकी प्रतिक्रिया बहुत ही अच्छी मिली हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 26 Jun, 2018

    Share Via