शिखर धवन ने इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले अपने बचपन के कोच से आशीर्वाद लिया

शिखर धवन | AP

टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भारत के लिए कई अवसरों में काफी उपयोगी साबित हुए हैं |

कुछ दिन पहले ही, बाएं हाथ के बल्लेबाज यूनाइटेड किंगडम (यूके) के दौरे के लिए भारत से रवाना हुए हैं, जहाँ विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड बनाम सीरीज खेलनी हैं | इस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया को गैरी विल्सन के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज के साथ करनी होगी |  

जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन T20 मैच खेलने हैं, साथ ही उन्हें कई वनडे मैचों के साथ ही पांच टेस्ट मैच भी खेलने हैं | यूके की परिस्थितियाँ तेज़ गेंदबाज़ो के पक्ष में है और शीर्ष क्रम में धवन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी | वही विपक्षी टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों का काम किसी भी माध्यम से आसान नहीं होगा | इस व्यस्त कार्यकम के शुरू होने से पहले, दिल्ली के जन्मे क्रिकेटर ने थोड़ा समय निकालकर, अपने बचपन के कोच मदन शर्मा से मुलाकात की |
  
धवन अपने उत्साह पर काबू नहीं कर पाए और तुरंत ही अपने कोच के साथ अपनी एक तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट कर दी | जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया हैं कि इंग्लैंड का दौरा शुरू होने से पहले उन्होंने अपने बचपन के कोच से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद भी लिया |  

 
 

By Pooja Soni - 25 Jun, 2018

    Share Via