https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
मोहम्मद कैफ को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पोस्ट पर लोगो ने उनकी आलोचना की

मोहम्मद कैफ को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पोस्ट पर लोगो ने उनकी आलोचना की

मोहम्मद कैफ | AFP

हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं | 

योगा सबसे प्रभावी फिटनेस शासनों में से एक होने के नाते, सभी हस्तियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया हैं | फिर चाहे वह बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हो, मशहूर हस्तियां हमेशा ही सोशल मीडिया पर योगों के चित्रों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं | और करे भी क्यों न, आखिरकार ये योगा ही उन्हें फिट और शानदार रखने में मदद जो करता है |

खैर, इस साल भी योग दिवस पर महान हस्तियों ने रोजमर्रा की दुनिया में योग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया हैं | जाहिर है, किसी भी अन्य सेलिब्रिटी की ही तरह, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर योग के लाभों को दर्शाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की |

योग के प्रति अपने सच्चे प्यार को दर्शाते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा हैं कि, "योग सिर्फ शरीर को लचीला नहीं बनाता है, बल्कि हमारे दिमाग और भावनाओं को भी लचीला बनाता है |" अपनी इस पोस्ट में, मोहम्मद कैफ योग का 'सुपता वज्रसना' आसान करते हुए नज़र आ रहे हैं |.

हालांकि, सोशल मीडिया पर मुसलमानों को उनकी ये पोस्ट कुछ खासा पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत ही कैफ की आलोचना करना शुरू कर दिया | लोगो ने उनकी इस पोस्ट पर उनका काफी अपमान किया और क्रिकेटर को उनकी धार्मिक धारणा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें अपशब्द भी कहे |जिनके कुछ ट्वीट्स यहाँ भी देखे जा सकते हैं |

जाहिर है, कि ये लोग ये नहीं जानते हैं कि योग एक ऐसी चीज़ हैं जो की किसी धर्मं या जाती का नहीं होता हैं | दिलचस्प बात यह है कि मोहम्मद कैफ साल 2017 में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर लोगो का शिकार हुए थे | 

 

 
 

By Pooja Soni - 23 Jun, 2018

    Share Via