वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को लगा एक और झटका

रंगाना हेराथ

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंका को एक और झटका लगा हैं |

श्रीलंका बोर्ड ने घोषणा की हैं कि अनुभवी स्पिनर रंगाना हेराथ ने शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान अपना हाथ को चोटिल कर लिया हैं | इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा हैं कि, "रंगना हेराथ घायल हो गए हैं और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनका उपलब्ध होना मुश्किल हैं | तीसरे टेस्ट से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान हेराथ के दाए हाथ की चौथे और पांचवें नंबर की उंगली टूट गई हैं |"
 
हेराथ के चोटिल होने का मतलब है कि श्रीलंका को नियमित कप्तान दिनेश चंडीमल की भागीदारी की संभावना नहीं दिखने के साथ ही बारबाडोस में निर्णायक डे-नाईट टेस्ट मैच में संभव नेतृत्व विकल्प के बिना ही खेलना होगा |

कप्तान दिनेश चांदीमल को आईसीसी ने बॉल टैंपरिंग के मामले में अपील के बाद सुनवाई करते हुए दोषी पाया है | वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट में कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंडिका हाथुरुषे और टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहां को आईसीसी के नियमों का उलंग्घन करने का दोषी पाया गया है | जिसके बाद चांदीमल पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 23 Jun, 2018

    Share Via