बीसीसीआई और सीओए के मतभेद में फंस गयी टीम इंडिया की तनख्वाह

|Twitter

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को अब तक अपना संशोधित वेतन नहीं मिला है| आपको बता दे कि खिलाडियों के केन्द्रीय अनुबंधो पर पांच मार्च को ही हस्ताक्षर करा लिए गये थे| अब आज प्रशासको की समिति (सीओए) के विरोध में होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में यह मुद्दा चर्चा का अहम विषय होगा|

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को कहा, ‘‘हां , अनुबंध मेरे पास हैं| अगर बैठक में कल संशोधित वेतन संरचना को मंजूरी मिल जाती है तो मैं इस पर हस्ताक्षर कर दूंगा | अगर वे इसे मंजूरी नहीं देते हैं तो मेरे हाथ बंधे हैं | किसी भी नीतिगत फैसले को आम सभा की मंजूरी की जरूरत होती है और मैं नियम नहीं तोड़ सकता |’’ 

उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त सीओए ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इस बैठक को मंजूरी नहीं देते| उसने वेतन पाने वाले अधिकारियों को इसमें हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी थी|

 विनोद राय ने इस मामले पर कहा कि ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से अच्छा नहीं लग रहा कि खिलाड़ियों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा | मुझे जरा भी नहीं पता कि आम सभा का क्या फैसला होगा | लेकिन लंबे समय से वित्तीय समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा हुआ था | खिलाड़ियों के हस्ताक्षर के बाद इस अनुबंध की प्रति सचिव को भेज दी गयी थी |'

 
 

By Akshit vedyan - 22 Jun, 2018

    Share Via