टीम इंडिया के यो-यो टेस्ट निर्धारित चयन पर बरसे पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल

संदीप पाटिल | PTI

टीम के पहले से ही घोषणा करने के बाद यो-यो परीक्षण के आधार पर भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए मौजूदा समिति के कदम को पूर्व चयन पैनल प्रमुख संदीप पाटिल ने बेकार बताया है|

 पाटिल ने 'मिड-डे' से बातचीत में कहा, 'मैं फिटनेस के मापदंड के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मुझे यह बहुत बेतुका लगता है कि टीम में चुने जाने के बाद यो यो टेस्ट में विफल होने के लिए एक खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जाता है। इस तरह से आप टीम का संतुलन बिगाड़ रहे हैं और आप एक क्रिकेट खिलाड़ी के करियर के साथ खेल रहे हैं।'

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के लिए टीम में जगह पाने के लिए यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य हो गया है। ऐसा न कर पाने वालों को टीम से बाहर भी होना पड़ा है। हाल ही में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में हुए यो-यो टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू फेल हो गए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाटिल ने कहा था, 'जैसे टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए दो पारियां दी जाती हैं, वैसे ही यो-यो टेस्ट के मामले में भी उसे दो मौके मिलने चाहिए। यदि एक खिलाड़ी टेस्ट पास नहीं कर पाता है, तो उसे कुछ घंटे बाद या अगले दिन दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।'   

हाल ही में यो-यो टेस्ट में अंबाती रायुडू के फेल हो जाने के बारे में पाटिल ने कहा था, 'हो सकता है कि एक खिलाड़ी का ध्यान उस वक्त मानसिक रूप से वहां न हो। आप एक खिलाड़ी के करियर की बात कर रहे हैं। उसने पूरे साल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, और सिर्फ आधे घंटे में आप ये फैसला कर देंगे कि वह दौरे पर जाएगा या नहीं, आप खिलाड़ियों को इस तरह से ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।'

 
 

By Akshit vedyan - 22 Jun, 2018

    Share Via