बलविंदर सिंह संधू एमसीए की सीआईसी में होंगे शामिल

बलविंदर सिंह संधू | Mid-day

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) में शामिल होंगे |

इससे पहले भी 21 जून को एक और पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी भी एमसीए सीआईसी से जुड़े हैं |  एमसीए की सीआईसी में 6 सदस्य शामिल हो सकते है | मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान अजीत  वाडेकर और मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार भी सीआईसी के सदस्य हैं |

मौजूदा समय में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर इस समिति के अध्यक्ष है, जिन्होंने एमसीए के प्रशासकों की समिति को मौखिक रूप से बताया है, कि वह सीआईसी के स्थान पर सीनियर टीम की चयन समिति के अध्यक्ष बने रहना चाहते है | संधू साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे |

स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, ‘‘हां, एमसीए ने मुझसे संपर्क किया था और मैंने भी हामी भर दी | घावरी और वाडेकर के साथ भी मेरे अच्छे संबंध है |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा हैं कि मेगाल्पोपोलिस में क्रिकेट में सुधार करना | उन्होंने कहा कि, "चलो देखते हैं (आगे क्या करना है) | करसन और मैं ज्यादातर चीजों पर एक ही जैसे हैं | हम अच्छे दोस्त भी हैं | हमारे लिए, हमारा उद्देश्य यह देखना है कि मुंबई क्रिकेट में सुधार हो | हम कुछ व्यवस्था तैयार करेंगे, जहां लोग निर्णय लेने और जिम्मेदारी लेने के लिए जवाबदार होते हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 22 Jun, 2018

    Share Via