जापान की फुटबॉल विश्व कप जीत के उदाहरण के जरिये विनोद कांबली ने दिया सफाई का सबक

 विनोद कांबली | PTI

किसी व्यक्ति के व्यवस्थित होने के लिए अनुशासन एक आधारशिला होती हैं और उसके दृष्टिकोण में यह अनियमित नहीं होता है | 

हमारे माता-पिता और शिक्षकों द्वारा हमारे बचपन से ही हमे कचरे को कचरे के डिब्बे में ही डालना सिखाया जाता है | यहाँ तक कि सार्वजनिक सभाओं में भी, लोगों द्वारा कचरे को कचरे के डिब्बे में डालने की व्यवस्था की जाती है | हालांकि, इन सब पुनरावृत्तियों के बावजूद, लोगो द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता हैं |

जिसका एक उदाहरण रूस में चल रहे साल 2018 फीफा विश्व कप में जापान और कोलंबिया के बीच कल हुए (20 जून) मैच के दौरान देखने को मिला था | मैच के बाद, जापानी प्रशंसकों ने जमीन पर पड़े कूड़ा-करकट को उठाया था | यहां तक ​​कि सेनेगल के प्रशंसकों ने भी स्टैंड से कूड़ा-करकट इकट्ठा करने में उनकी मदद की थी | जापान ने ये मैच 2-1 से जीतते हुए मेगा आयोजन में अपना खाता खोला हैं |

सेनेगल ने अपना अगला  मैच पोलैंड के खिलाफ खेला था और अपने विरोधियों के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी | इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली मैच के दौरान हुई घटना से काफी प्रभावित हुए थे |

जापान का मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने तुरंत ही अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया | साथ ही उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जापान ने कोलंबिया के खिलाफ मैच जीत लिया, लेकिन हमे सबक मैच के बाद देखने को मिला  |

 
 

By Pooja Soni - 21 Jun, 2018

    Share Via